दिव्यांशु, मोतिहारी
मोतिहारी: अरेराज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब क्वारंटाइन सेंटर से दो कोरोना संदिग्ध फरार हो गये। फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस खोज में जुट गयी।
डीएसपी ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में अरेराज ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह और गोविंदगंज प्रभारी सरफराज के साथ मिलकर की छापेमारी में दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों अरेराज से भागकर सरेया के दियरा के नदी में नाव के सहारे जाकर छुपे थे। इन दोनों को पकड़ने के लिए करीब तीन घंटे तक छापेमारी हुई जिसमें डीएसपी ज्योति प्रकाश और ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सरफराज आलम के साथ पुलिस बल शामिल थे।