BANKA: जिले में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को नवादा पुलिस ने दबोचा है। जिसके पास से एक अवैध देसी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी दोनों सगा भाई है। पुलिस का यह मानना है कि किसी बड़ी वारदात को योजना बनाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के महागामा हनुमान मंदिर के समीप अवैध हथियार के साथ दो अपराधी किसी अपराध के घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। जिसके आधार पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को अचानक देख कर दो अपराधी भागने लगे। भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा।
तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मौके से गिरफ्तार अपराधी महागामा गांव निवासी प्रकाश प्रसाद सिंह के पुत्र अमित कुमार एवं गुलशन कुमार दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पुलिस द्वारा बारीकी से पूछताछ किया गया। जिसके बाद दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट