PATNA: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज बकरिया टोला इलाके से हथियार के नोक पर राहगीरों से लूट पाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। लुटे गए दो मोबाइल और 15 सौ रूपये भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने लुटेरों की पहचान सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू कुमार , मो० मिराज और प्रिंस कुमार के रूप में किया है। गिरफ्तार सभी पेशेवर अपराधी है और कई थानों में इसके खिलाफ आपराधिक ममला दर्ज है।
पुलिस ने बताया की सिपर जुलूस में रात के सन्नाटे में तीनों लुटेरों ने एक राहगीर से हथियार के नोक पर दो मोबाइल और पन्द्रह सौ रूपये की लूट लिया था और लूटने के बाद उस पीड़ित राहगीर की बाइक में आग लगा दिया था।
जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित राहगीर ने की थी। जिसके बाद लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वही अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट