द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में शराब के बाद सूखे नशे की लत कैसे धीरे-धीरे युवाओं में बढ़ रही है. इसको लेकर हाल के दिनों में खबर दिखाए जाने के बाद कंकड़बाग थाने की पुलिस ने थाने से महज चंद कदम की दूरी पर झोपड़ी बनाकर रह रही एक महिला को 12 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरफ्तारी के बाद बेचने वाली महिला ने कंकड़बाग थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाई है.
दरअसल, कंकड़बाग थाने की पुलिस ने थाने से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद झोपड़ी में ब्राउन शुगर के खेप की बिक्री करने वाली एक कमला देवी महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला के पास से कुल 12 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला है. जेल भेजने के दौरान थाना परिसर के बाहर कमला देवी के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. थाने के सिपाही दीपक पर 20 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप भी लगाया है.
सूखे नशे की खेप शहर में बेचने वाली महिला ने बताया कि वह 380 रुपए में ब्राउन शुगर की पुड़िया खरीदा करती थी. जिसे बाजारों में वह 400 रुपए में बेचा करती थी. इसके एवज में कंकड़बाग थाने के सिपाही दीपक ने उससे 20 हजार महीने की डिमांड की. जब उसने सिपाही दीपक की डिमांड पूरी नहीं की तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. फिलहाल इस मामले पर कंकड़बाग थाना के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं. वही कमला देवी को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट