BANKA : बांका में नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि गुप्त सूचना पर नवादा पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरना मोड़ के पास अपराधी सह हथियार तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही अपराधीयों के पास से एक देसी कट्टा एवं 10 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार अवैध हथियार तस्कर से पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों को बेचने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी अवैध हथियार तस्करी का भी काम करता था। इस मामले की जानकारी देते हुए नवादा थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हरना मोड़ के पास एक अपराधी सह हथियार तस्कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
मौके पर पुलिस बल के साथ उक्त जगह छापेमारी करने पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा।जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ा गया। इस दौरान भागने के क्रम में उक्त व्यक्ति के गड्ढे में गिर गया। जिसे पुलिस बल के द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी ली गई। बता दें न्यू देसी कट्टा के साथ 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
वहीं मौके से नवादा थाना क्षेत्र के हरना बुजुर्ग निवासी मोहम्मद अजीज उर्फ अब्दुल अजीज को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया।साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हथियार तस्करी करता था। जिसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया गया है।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट