PATNA – कंकड़बाग थाने को बड़ी कामयाबी मिली है। पूर्व के दो मामले में फरार दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल जनवरी माह में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार अपराधी फरार हो गए थे। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर इस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। वही दुसरा अपराधी कंकड़बाग थाना इलाके का है।
बताया जाता है की दूसरा अपराधी रामबिलास चौक के समीप गाड़ी हटाने के विवाद में बाइक सवार को चाक़ू मार फरार हो गए था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधी कृष्णा कुमार तिवारी बेचर पेट्रोल पंप लूट मामले में पूर्व में जेल जा चुका है ,दरअसल घायल युवक शिवम् भी आपराधिक प्रविर्ती का है जो पूर्व में जेल जा चुका है । फिलहाल पकड़ में आये दोनों मामले में अपराधियों को पुलिस आगे की न्यायिक करवाई करने और जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट