Samastipur: समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंद किशोर यादव हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या के दौरान प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शान बिगहा के विकास कुमार, गराई बिगहा के मो. रईस, भवानी बिगहा के धनंजय यादव और खुशबूपुर थाना के रवि कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि गिरफ्तार चारों बदमाशों को अब जेल भेजा जा रहा है। जबकि इस घटना में फरार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी राज्य और राज्य के बाहर लगातार छापेमारी कर रही है। फरार छह बदमाशों में चार काफी कुख्यात हैं। सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी ने बताया कि बरामद हथियार को फोरेंसिक लैब में जांच कराई जाएगी। ताकि अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। एसपी ने बताया इन चारों बदमाशों की गिरफ्तारी समस्तीपुर से ही की गई है । ये सभी दुबारा पशु चोरी की नीयत से आये हुए थे।
एसपी विनय तिवारी का बतानां है कि सभी बदमाश नालंदा जिले के रहने वाले है। इनका एक संगठित गिरोह है। जिसमें 25-30 लोग शामिल हैं। जिसके पास वाहन के साथ ही हथियार भी है। ये लोग चोरी किए गए पशु को दो तरह से खपाते थे। जो पशु दूधारू नहीं होते थे। उसे कसाई के पास कटाने भेज देते थे। वहीं जो पशु दूधारू होती उसे विभिन्न एजेंट के माध्यम से बेचने का काम करते थे। गिरोह के सदस्य अलग-अलग तरीके से कार्य को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया कि पशु कहां काटे और बेचे जाते थे पूरी जानकारी मिल गई है। पूरे रैकेट की गिरफ्तारी के लिए संबंधित थाने की मदद ली जाएगी।
बतातें चले कि 15 अगस्त की तड़के करीब 2.50 बजे उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के पास पशु तस्करों ने छापेमारी के दौरान मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंद किशोर यादव को गोली मार दी थी। बाद में इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट