चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट
जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देशानुसार चंद्रमंडीह पुलिस ट्रक में लदे हजारों लीटर अवैध शराब को पुलिस ने जप्त कर लिया है भारी मात्रा में मिले शराब पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आय दिन शराब माफिया पकड़े जा रहे हैं
आज बिशनपुर गंगटी के निकट अपना ढाबा होटल के पास nh33 पर सघन वाहन चेकिंग लगाया गया इस दौरान जसीडीह के तरफ से आने वाले ट्रक पंजीयन संख्या PB 10 FF 6405 वाहन को रोका गया तलाशी के दौरान ट्रक में 548 कार्टून शराब था जिसे पुलिस ने तुरंत जप्त किया बिहार में मुख्यमंत्री के द्वारा नशा मुक्त बिहार को लेकर लगातार प्रयास जारी है इसी दौरान जमुई जिले के चाहे चकाई थाना या चंद्रमंडीह थाना हो अवैध शराब कारोबारियों को बक्सा नहीं जा रहा है इस दौरान आय दिन पुलिस को सफलता मिल रही है निश्चित रूप से पुलिस अधीक्षक का सूचना तंत्र इतना मजबूत है की जमुई जिले के किसी भी रास्ते से शराब माफिया अगर शराब लेकर जाने का कोशिश करेगा तो उसका खैर नहीं है.