द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में शराबबंदी को प्रभावी करने को लेकर मद्य निषेध उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान के तहत एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया. जो सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी और शराब पीने वाले लोगों की खोज करती है. इसी कड़ी में एंटी लिकर फोर्स प्रभारी संदीप कुमार सिंह की टीम ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें पुल के नजदीक मछली मंडी के एक झोपड़ी से आधा किलो 117 पुड़िया में पैक गांजा बरामदगी के साथ एक व्यक्ति 39 वर्षीय दिलीप राय को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है पकड़ में आया गांजा की तस्करी करने वाला युवक दिलीप राय चांदवारी रोड में किराए के मकान में रहता है. फिलहाल पकड़ में आए गांजा तस्कर से पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी है. दरअसल, तस्कर कब से इस धंधे को चला रहा था. गांजा कहां से लाता था इसकी जानकारी पुलिस इकट्ठा करने में लग गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट