भागलपुर: शहर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही गृहभेदन, चोरी इत्यादि की घटनाओं के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था भागलपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया वहीँ गठित टीम द्वारा लगातार तकनीकि वैज्ञानिक एवं मानवीय सुचना के आधार पर लगातार काम करते हुये कुल पॉच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने चार कांडों का किया उद्भेदन
गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी किये गये सामान एवं रूपया को बरामद किया गया है।इस गिरफ्तारी से सबौर लोदीपुर एवं कजरैली थाना के कुल चार कांडों का उद्भेदन हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन यादव सोनू कुमार विवेकानंद यादव बलराम यादव और विकास यादव शामिल है सभी अपराधियों के पास से हथियार के साथ-साथ जिंदा कारतूस मोबाइल भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार सभी अपराधियों में कई अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह