JAMUI: जमुई के चंद्रमंडीह और सिमुलतला थानाक्षेत्र में बेखौफ अपराधियो ने दो दो लूट की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए। जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। उससे अपराधियों ने सोचा की वे कभी पकड़े नही जाएंगे।
पुलिस अधिकारियों की सूझ-बूझ और वैज्ञानिक अनुसंधान ने सभी को अंततः उसके अंजाम तक पहुंचा दिया। बता दें कि बीते 9 अगस्त को सिमुलतला थाना के लाहाबन इलाके में अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से रुपये, टैब और बाइक लूट लिए और फरार हो गए इसी तर्ज पर चंद्रमंडीह थाना के घोरमारा कब्रिस्तान के पास भी इसी कम्पनी के दूसरे कर्मचारी से भी रुपये, टैब और मोबाइल लूट लिया ।
लगातार हुए इस लूट की घटना ने पुलिस को चुनौती दी। लेकिन जमुई एसपी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के कारण दोनों मामलों के अपराधियों को धर दबोचा गया। लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया। जब इस गिरोह की छान-बीन की गई तो पता चला कि इसका सरगना देवघर के देवीपुर का निवासी है। जिसे वहीं से गिरफ्तार किया गया।
जबकि कुछ अपराधी मुंगेर जिला के टेटिया बम्बर इलाके का और अन्य स्थानीय थे। जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि इन दोनों घटनाओं के बाद एक एसआईटी गठित कर अनुसन्धान शुरू किया गया। उन्हें जल्द ही सफलता मिल गई। फिलहाल एक अन्य फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जमुई से नंदन की रिपोर्ट