द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पाटलिपुत्र के अल्पना मार्केट स्थित प्रेम कमल सिंह की पेंट दुकान में घुसकर दिनदहाड़े 11 हजार रुपए नगदी व मोबाइल लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों समेत चार शातिरों को गिरफ्तार किया है जबकि छापेमारी के दौरान एक लुटेरा मकान की तीसरी मंजिल की छत से कूद कर भाग निकला. पकड़े गए अपराधियों में लूटपाट करने में शामिल मैनपु़रा सिद्घेश्वर नगर गली नंबर तीन निवासी आशीष कुमार व रामजानकी मंदिर निवासी उजाला कुमार व आकाश कुमार शामिल है जबकि फरार लुटेरा सिद्धेश्वरनगर गली नंबर-6 निवासी जीतू है. पकड़ा गया चौथा अपराधी मनीष कुमार लूट के मामले में पकड़े गए आशीष कुमार का सहोदर भाई है. उसके पिता चतुरगुन प्रसाद दुकानदार हैं. ये सभी चतुरगुन प्रसाद के ही मकान की तीसरी मंजिल की छत पर इकट्ठा होकर अपराध की साजिश रच रहे थे.
आपको बता दें कि पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पेंट दुकान से लूटी गई 11 हजार रुपए नगदी, घटना में प्रयुक्त बाइक व एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. चौथे आरोपित मनीष के कब्जे से आठ बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. शराब तस्करी के मामले में मनीष पहले भी जेल जा चुका है. मनीष के खिलाफ शराब बरामदगी समेत अपराध की साजिश रचने के मामले में केस दर्ज किया गया है. पेंट दुकानदार का लूटा गया मोबाइल अभी बरामद नहीं हो सका है. वहीं लूट में शामिल शातिर जीतू फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
दरअसल, पाटलिपुत्र थाना प्रभारी ने बताया कि सात नवंबर की दोपहर करीब ढ़ाई बजे पेंट दुकान में लूट हुई थी. लुटेरों से की गई पूछताछ में पता चला कि लूटपाट में कुल चार अपराधी शामिल थे. दो बाइक पर सवार होकर ये लूटपाट करने पहुंचे थे. एक बाइक पर जीतू, आशीष और आकाश तथा दूसरी पर उजाला गया था. जीतू, आशीष और आकाश दुकान में घुसकर लूटपाट किए थे जबकि दुकान के बाहर बाइक पर सवार होकर उजाला रेकी कर रहा था. भागते समय अपराधियों ने फायरिंग में दो हथियार इस्तेमाल किए थे, जिसमें एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया शातिर उजाला महज इंटर पास है जबकि फरार अपराधी जीतू शातिर लुटेरा है. आकाश कुमार प्लंबर का काम करता है. आशीष, उजाला व आकाश पहली बार पकड़ा गया है. इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट