मुधबनी : जिले के राजनगर थाना पुलिस ने कोरा गैंग के दो शातिर बदमाश सीसीसी टीवी कैमरे के मदद गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से 30 हजार नगद, डिक्की तोड़ने के औजार, चार मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल चोरी का भी बरामद किए. कोरा गैंग में को लगातार पुलिस शिकंजा कस रही पुलिस का कहना है कि इससे गैंग पर लगाम लगेगा.
राजनगर थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक से प्रदीप मंडल जो नगदी रुपया छुड़ा कर बाजार में कुछ समान खरीदने लगे. उसी क्रम में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा झोले में रखे 40 हजार रुपया चोरी कर लिया गया. इस संबंध में प्रदीप मडंल द्वारा लिखित आवेदन प्राथमिकी दर्ज करवाए थे.
इस मामले पर कार्रवाई करते हुए बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकि शाखा की मदद से घटना का डाटा डंप निकाल कर उसके आधार पर अप्राथमिकी एक अभियुक्त गणित यादव पिता रामतीर्थ, सुरेश यादव पिता राम तीर्थ यादव दोनों ग्राम सुरानगंज थाना कोरा जिला कटिहार के रहने वाले है. दोनों शातिर लुटेरे को निर्मली सुपौल से गिरफ्तार किया गया है. अपने स्वीकारिक्त बयान में इन दोनों ने द्वारा 19/10/2020 में राजनगर में आपराधिक की बात स्वीकार किए है.
(1) शातिर लुटेरे के पास से कांड चोरी की गई तीस हजार नगद.
(2) लोहे के टी बना हुआ औजार जो डिक्की तोड़ने में उपयोग करता था.
(3) लोहे का नुकीली जो डिक्की तोड़ने का औजार
(4) चार मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों की.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट