देवघर : जिले के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है. प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक तथा साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो टीम गठित कर सारठ, पथरौल, चितरा तथा मोहनपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई.
पुलिस अधिक्षक ने बताया कि फर्जी बैंक अधिकारी बनकर KYC Update/Identity Theft के माध्यम से साइबर अपराध करने वाले कुल 12 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से मोबाइल-41, सिम-52, ATM- 15, पासबुक- सात, दोपहिया वाहन-दो और चारपहिया वाहन-दो आदि बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार 12 आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट