कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन कर जिले को सील कर दिया गया ताकि कोई भी दूसरे राज्य के लोग जिला में प्रवेश न कर सके वही आज जहानाबाद के काको मोड़ पर डीएम नवीन कुमार एवं एसपी मनीष ने महाराष्ट्र नंबर एक मैजिक भान में सवार संदिग्ध दो दर्जन वयक्तियो को पकड़ा है मौके पर मौजूद एसपी ने बताया कि एक मैजिक भान जो महाराष्ट्र से चलकर दो दर्जन मजदूरों को सीतामढ़ी ले जा रही थी जिसे काको मोड़ के समीप चेक पोस्ट पर पकड़ा गया है
तथा उन सभी लोगो को जहानाबाद कंट्रोल रूम में भेज दिया गया वही जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उन सभी लोगो को पूछताछ करने के बाद मेडिकल चेकअप कराने को कहा है तथा सभी को अलग जगह पर रखने को कहा है गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के मरीज महाराष्ट्र में बहुत अधिक पाए गए है वैसे में इतने लोगो को वहाँ से जाने की इजाजत कैसे मिली ये गौर करने वाली बात है.
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट