रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर से एक 60 वर्षीय जलालुद्दीन खान को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और कोविड टीम खेलगांव स्थिति क्वारंटाइन सेंटर ले गए. मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध का तिलैया का ट्रेवल हिस्ट्री है और वह एक कोयला ड्राइवर है.

मालूम हो कि झारखंड में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के कारण सरकार और प्रशासन हर एहतियात बरत रही है. इसी को लेकर स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है.

गौरी रानी की रिपोर्ट