PATNA : खबर राजधानी पटना से जहां आम लोग और पुलिस आपस में भिड़ गए. फिर क्या था, इस दौरान मौके पर भरी बवाल देखने के लिए मिला. दरअसल, यह पूरा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना की है. जहां पुलिस ने चोरी से जुड़े मामले का खुलासा कर दिया. चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आभूषण कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया.
जिसके बाद आभूषण कारोबारी के परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. पहले तो पुलिस औरआभूषण कारोबारी के परिजनों के बीच बगझग हुई लेकिन देखते ही देखते वे आपस में उलझ पड़े. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद अन्य पुलिस वाले भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों को शांत कराया.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट