PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े बीच सड़क एक युवक की गोली मारकर बाइक सवार अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी मंदिर के सामने की है। बदमाशों ने युवक को 3 गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान नालंदा जिले के रमेश प्रसाद के रुप में हुई है। फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। वहीं घटना के विरोध में बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट बंद कर दिया गया है।
वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 की संख्या में अपराधी बाइक पर सवार थे। रमेश प्रसाद पर 4 गोली फायर की गई, जिसमें उसे 3 गोली लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक को PMCH पहुंचाया गया। लेकिन उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी।
रमेश पटना के पुरानी अरविंद महिला कॉलेज के पास का रहने वाला बताया जा रहा है। रमेश का एक इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान है। वह बाकरगंज स्थित अपने दुकान ही जा रहा था, हालांकि युवक मूल रूप से नालंदा जिले का रहने वाला है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि युवक की हत्या हुई है। युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। फिलहाल घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान कर जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मौत के कारणों का पता नही चल पाया है।