द एचडी न्यूज डेस्क : जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग के साथ साथ बिहार में गिरते स्वास्थ्य और रोजगार व्यवस्था को लेकर आज यानी सात मार्च को राजभवन मार्च का ऐलान किया है. इसी कड़ी में पटना के जेपी गोलंबर पर मार्च को रोकने के लिए पुलिस व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साफतौर पटना के जेपी गोलंबर पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पटना पुलिस के पुरुष और महिला बटालियन के साथ-साथ एआरबी की टीम के लिए तैनाती की गई है.
आपको बता दें कि मौके पर मजिस्ट्रेट लाइन के अधिकारी मौजूद है. प्रदर्शनकारियों को रोकने का मुकम्मल इंतजाम पटना के जेपी गोलंबर पर किया गया है. हालांकि पप्पू यादव ने और उनके कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च का ऐलान किया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रदर्शनकारियों को रोकने में सफल हो पाती है.
अनु प्रकाश की रिपोर्ट