अमित कौशिक, जमुई
जमुई: लॉक डाउन का दूसरा फेज तीन मई को खत्म होने के बाद गृह मंत्रालय का यह आदेश आया है कि लॉक डाउन 17 मई तक रहेगा। इस दौरान पूरे भारत को रेड, ऑरेंज और ग्रीन यानि तीन जोन मैं बांटा गया है। इसमें यह सरकार द्वारा निश्चित किया गया है जहां करोना के संक्रमित जिस जिस रूप में हैं, उस जिले को अलग-अलग जोन में रखा गया है। इसमें जमुई जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है।
इसी दौरान रविवार को चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने चकाई चौक पर सभी दुकानदारों, आने जाने वाले राहगीरों को रोककर यह समझाया कि जमुई जिला ग्रीन जोन में है। इसका मतलब लोग कतई ना समझे कि आपको बहुत छूट मिलने वाली है। लॉक डाउन पहले की तरह ही जारी रहेगा और मूलभूत सुविधा को छोड़कर किसी तरह के आवागमन की छूट नहीं मिलेगी यानी लॉक डाउन पहले की तरह लागू रहेगा। साथ में यह भी कहा कि बिहार सरकार ने जिस रूप में व्यवस्था कायम किया है। उस व्यवस्था के तहत आम नागरिकों को जरूरत की सुविधाएं मिलती रहेंगी। इसलिए आप हमें भरपूर सहयोग करें। यह आप सबों का ही सहयोग है कि जमुई जिला करोना मुक्त जिला रहा है।