रांची : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. झारखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. पूरे झारखंड में 13 कोरोना मरीजों की संख्या हो गई है जबकि आज एक की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. हिंदपीढ़ी 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

रांची डीसी ने सभी से आग्रह किया है कि सभी लोग मास्क पहनकर निकले. झारखंड में अबतक कोरोना वायरस के 13 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. 13 मरीजों में से सात मरीज राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से हैं. इसमें पांच मरीज बुधवार को सामने आए हैं.

हालांकि कोरोना का हिंदपीढ़ी इलाके से मामले आने के बाद उसे अगले 72 घंटे के सील कर दिया गया है. वहां के रहने वाले प्रत्ये क लोगों की स्क्रीेनिंग की जा रही है. राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन हर आने-जाने वालों से पूछताछ कर रही है. वहीं रांची के हटिया स्टेशन यार्ड में 60 बोगियों को काटकर 540 आइसोलेशन बेड बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है.


गौरी रानी की रिपोर्ट