JHARKHAND : झारखंड में इनदिनों 60:40 नियोजन नीति के विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर हाआंदोलन की शुरु हो चूका है। बता दें स्टेट स्टूडेंट्स ने यूनियन सोमवार से ही र 72 घंटे के महाआंदोलन की शुरुआत कर दी है। इस दौरान मोरहाबादी मैदान में जुटे छात्र सीएम हाउस का घेराव करने के लिए आगे बढ़े। तो पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया. इसके बावजूद छात्रों के द्वारा लगातार आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रहा।
इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर कांके रोड, राम मंदिर के पास पास लाठीचार्ज कर दिया। वहीं छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने सीएम आवास के आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। बता दें पिछली बार जब छात्र विधानसभा घेराव करने के लिए निकले थे, तो पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं थी।
इसके अतिरिक्त चार कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी और होमगार्ड की तैनाती की गयी है। वहीं राजधानी में तैनात छह डीएसपी के अतिरिक्त जिला के अन्य डीएसपी, जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों सहित कई इंस्पेक्टर और दारोगा की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गयी है. छात्र सीएम हाउस तक न पहुंचे, इसके लिए 36 जगह बैरिकेडिंग की गई है. आंसू गैस और वाटर कैनन भी तैनात किए गए हैं।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट