गोपालगंज : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से कई लोगों की मृत्यु हो गई है. उसी को लेकर सांसद चिराग पासवान गोपालगंज महम्मदपुर पहुंचे और मृतक के परिवार से मिले. वहां मृतक के परिवार को सांत्वना दी.
चिराग वहां के स्थानीय एसडीओ से फोन के माध्यम से वार्तालाप कर सरकारी मुआवजा देने के लिए कहा. वहीं दूसरी ओर चिराग ने कहा कि बिहार सरकार मृतक के परिजन को 25 लाख रुपए दे तथा परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे. चिराग ने आगे कहा कि इस घटना को उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
चिराग पासवान ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की वजह से लोगों की जान गई है. शराबबंदी कानून पूरी तरह से लागू रहता तो आज परिवार का सदस्य जीवित रहता. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को अबतक कल्याण योजना के माध्यम से कोई भी मुआवजा नहीं मिला है. इस दौरान चिराग पासवान ने स्थानीय बीडीओ से और डीएम से भी फोन पर बात की और पीड़ित परिजनों को मिलनेवाली सहायता राशि और विधवा पेंशन देने की मांग की.
बता दें कि गोपालगंज के महम्मदपुर में दो नवंबर से अबतक 21 लोगों की जहीरीली शराब पीने से मौत हो गई है. हालांकि प्रशासन की ओर जहरीली शराब से हुए मौतों का जो आंकड़ा बताया गया है वह कम है. जहरीली शराब से गोपालगंज के अलावा बेतिया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में भी कई लोगों की जान बीते दिनों में जा चुकी है जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट