VAISHALI : कहने को तो बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन, आये दिन कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. आये दिन शराब से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में खबर वैशाली जिले से है जहां एक बार फिर से जहरीली शराब ने तांडव मचाया. दरअसल, खबर जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र की है, जहां जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की हालत गंभीर हो गई है. दोनों युवकों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें पीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए रेफर दिया है.
इस घटना को लेकर युवकों के परिजनों का कहना है कि, दोनों युवक गांव से बाहर रहते हैं लेकिन छठ पूजा के अवसर पर दोनों युवक गांव आये हुए थे. दोनों युवकों ने साथ में पार्टी की थी. इस पार्टी में उनके द्वारा शराब का सेवन किया गया था. जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गयी. दोनों युवकों की हालत बिगड़ने के कारण जल्दबाजी में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, यहां से उन्हें डॉक्टर्स के आदेश पर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बता दें कि, जहरीली शराब से मौत का मामला यह पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले भी जहरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद एक बार फिर से उसी तरह की घटना होने के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं. शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी जारी है तो वहीं जहरीली शराब लोगों को अपने आगोश में ले रही है.