नालंदा : बिहारशरीफ के सोहसराय में पिछले दिनों जहरीली शराब से 13 लोगों के मौत हो गई है. इससे कहीं ज्यादा लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सभी मृतकों के परिवारों से मिलकर उन्हें अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
सांसद चिराग में प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में ऐसे निर्मम घटनाएं घट रही हैं. इसके बावजूद मुख्यमंत्री को अपने गृह जिला के लोगों से मिलने और उन्हें संवेदना देने के लिए भी वक्त नहीं है यह बेहद दुखद है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट