द एचडी न्यूज डेस्क : पंजाब नेशन बैंक (पीएनबी) का 128वें स्थापना दिवस कार्यक्रम आज पटना के वीर चंद पटेल पथ स्थित रविंद्र भवन में मनाया जा रहा है. इस दौरान बिहार के एक हजार जीविका दीदीयों को लगभग 20 करोड़ के ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
वहीं इस मौके पर लाभार्थियो को मुद्रा ऋण व एसएचजी का वितरण कर लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के प्रयाश को बल दिया है. इस मौके पर कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से बिहार के वैसे लाभार्थियो को इसका लाभ मिलेगा, जो वास्तविक रूप से गरीबी की मार झेल रहे हैं.
वहीं अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि बैंकों से ऋण का लाग जहां अमीर तबके जे लोग उठाया लिया करते थे. बैंकों के ऋण को लौटाने के बजाय भाग जाते थे. बहरहाल अब ऐसा नहीं होगा. बैंक केवल जरूरतमंद लोगों को ऋण देकर मदद करेगा, जिससे लाभार्थियों को फायदा मिलेगा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट