DELHI: बुधवार की सुबह दिल्ली पुलिस की उस वक्त नींद उड़ गई जब एक शख्स ने फोन कर देश के पीएम, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दे डाली। फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये की डिमांड की, वरना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी दी है। इस फोन कॉल के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस को दो पीसीआर कॉल मिले। इस कॉल में व्यक्ति ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर मामले जांच की शुरु करते शख्स की पहचान कर ली है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार कॉल करने वाला उक्त युवक की पहचान मादीपुर के रहने वाले सुधीर शर्मा के रुप में हुई है। जो आदतन शराबी है। वह सी-283 माधीपुर में रहता है। वह एक बढ़ई है। जब पुलिस उसके लोकेशन पर पहुंची तो वह अपने घर पर नहीं मिला, बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता आज सुबह से ही शराब पी रहा था। जानकारी के अनुसार सुधीर शर्मा दिन-रात शराब के नशे में रहता है और शराब के नशे में ही उसने 10 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
