ROHTAS: रोहतास जिले जमुहार में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में आयोजित बारहवें महाधिवेशन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडे ने मौजूदा भारतीय इतिहास को को लेकर बड़ी बात कही है।
उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हम देखें तो पाते हैं कि हमारा इतिहास किसी न किसी दबाव में लिखा गया है तथा ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर दासता की मनोवृति वाले लोगों ने एकांगी इतिहास प्रस्तुत किया है। हमें पढ़ाया जाता है कि सिकंदर विश्व विजेता एवं महान था तो सवाल उठता है कि वह लौट क्यों गया।
भारतीय इतिहास को लेकर ऐसे कई सवाल खड़े होते हैं जिसका कोई जवाब नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा देश के अमृत काल में भारत की सांस्कृतिक पुनर्जागरण को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं तथा भारतीय इतिहास संकलन योजना के लोग लगातार इस पर अध्ययन कर कार्य कर रहे हैं जो भारतीय इतिहास पुनर्लेखन में सहायक साबित होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि मोदी युग में अभी सांस्कृतिक पुनर्जागरण का काल चल रहा है जिसमें केदारनाथ, बाबा विश्वनाथ धाम, मां कालका के शिखर पर ध्वजारोहण सहित सिख यात्रियों के लिए कारिडोर एवं भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य संभव हो पाया।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट