कोलकाता : आज राजनीति का सुपर संडे है. बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल में बड़े नेताओं के दौरे जारी हैं. इस लिहाज से आज पश्चिम बंगाल में राजनीति का सुपर संडे कहा जा सकता है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में बड़ी रैली करने वाले हैं. इस रैली में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल होंगे. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उत्तरी बंगाल में पदयात्रा करेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक विशाल रैली को संबोधन करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इस रैली में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल होंगे. मिथुन के इलावा बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली, अभिनेता प्रोसेनजीत समेत बंगाल की कई नामी हस्तियां आज भाजपा में शामिल हो सकती है. प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे ब्रिगेड मैदान पहुंचेंगे.
ममता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे शुभेंदु अधिकारी
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अभी पहले दो चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए सुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट दिया है.
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं. उनके अलावा क्रिकेटर अशोक डिंडा को मोयना सीट से मैदान में उतारा गया है. 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में मतगदान की शुरुआत होगी. पहली लिस्ट में बीजेपी ने अपनी पार्टी की ओर से 56 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, जबकि सहयोगी पार्टी आजसू के लिए बीजेपी ने बाघंडी सीट छोड़ी है. पहले चरण के लिए खेजरी सीट से शांतनु प्रमाणिक, झारग्राम से सुखमय सतपती, खडकपुर से तपन भूइया, मेदनीपुर से संबित दास को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने बाघंडी सीट आजसू के लिए छोड़ी है.