द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा के बाद मुजफ्फरपुर में दूसरी रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम के साथ सीएम नीतीश कुमार के अलावा कई और बड़े मंत्री और विधायक मंच पर मौजूद हैं. पटना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते डेढ़ दशक में बिहार ने नीतीश जी की अगुवाई में कुशासन से सुशासन की तरफ कदम मजबूती से बढ़ाए हैं. एनडीए सरकार के प्रयासों के कारण बिहार ने, असुविधा से सुविधा की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर, अविश्वास से विश्वास की ओर, अपहरण उद्योग से अवसरों की ओर का एक लंबा सफर तय किया है. पीएम मोदी आज ही दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित कर चुके हैं. बता दें कि आज बिहार में पहले चरण का चुनाव जारी है. आज 16 जिलों के 71 विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है.
लालटेन काल का अंधेरा छंट चुका है – PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी कभी कहते थे कि बिहार में बिजली की परिभाषा ये है, कि वो आती कम है और जाती ज्यादा है. लालटेन काल का अंधेरा अब छंट चुका है. बिहार की आकांक्षा अब लगातार बिजली और एलईडी बल्ब की है. पहले अस्पताल में एक डॉक्टर का मिलना दुर्लभ था. अब जगह-जगह मेडिकल कॉलेज और AIIMS जैसी सुविधाओं की आकांक्षा है. पहले गांव-गांव में मांग थी कि किसी तरह खड़ंजा बिछ जाए, अब हर मौसम में बनी रहने वाली चौड़ी सड़कों की आकांक्षा है.


