PATNA: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीरा बेन मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि माँ का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। माँ का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता । मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
आपको बता दे कि अहले सुबह उनके निधन से पूरा देश शोक की लहर में डूब गया। सौ साल की उम्र में उन्होेंने अंतिम सांस ली। जिन्हे खुद कांधा देने पीएम मोदी पहुंचे। अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अंतिम संस्कार पीएम मोदी के हाथों किया गया। खुद पीएम मोदी ने मां को मुखाग्नी दी।
आपको बता दें कि गुजरात के गांधी नगर में पीएम मोदी रहती थी। जिनका शुरूआती जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा। मां हीरा बा के प्रति पीएम मोदी की आस्था जग जाहिर थी। जब जब मोदी मां से मिलते उनका वीडियो शेयर करते। जब जब पीएम मोदी को जीत मिली वो सीधा मां से मिलने जाया करते थे। जब मां के पैर पखारे थे वह वीडियो आज भी सबसे ज्यादा चर्चित वीडियों है । मां के प्रति मोदी ने सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए एक पुत्र होने का फर्ज निभाया।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट