नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात 2.0 की 20वीं कड़ी में देशवासियों के साथ अपने विचार शेयर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करते हैं. प्रधानमंत्री का लोगों के साथ यह संवाद काफी लोकप्रिय है. दूरदर्शन और आकाशवाणी के सभी चैनल इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाएंगे.
दिल्ली में नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी उस विषय पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी कोविड-19 से जुड़े सवालों का भी जवाब दे सकते हैं. वे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति अधिक सतर्कता बरतने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहने की भी अपील सकते हैं.
कोरोना वैक्सीन पर कर सकते हैं बात
सरकार ने फरवरी के पहले हफ्ते से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है. पीएम मोदी आज के अपने कार्यक्रम के तहत इस बात का भी जिक्र कर सकते हैं. वहीं, सोमवार को आम बजट भी पेश होने वाला है. ऐसे में पीएम मोदी का ये कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है.
पिछले साल के आखिरी कार्यक्रम में कही थी ये बात
साल 2020 के आखिरी ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सबसे पहले जनता की ओर से लिखी चिट्ठियों की बात की थी. पीएम मोदी ने कहा कि अधिकतर पत्रों में लोगों ने देश के सामर्थ्य, देशवासियों की सामूहिक शक्ति की भरपूर प्रशंसा की है. जब जनता कर्फ्यू जैसा प्रयोग पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बना, जब ताली-थाली बजाकर देश ने हमारे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया था, एकजुटता दिखाई थी उसे भी कई लोगों ने याद किया है.
अपने पिछले कार्यक्रम में किया था इन बातों का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम के जरिए कहा था कि देश के लोगों ने मजबूत कदम उठाया, मजबूत कदम आगे बढ़ाया है. ‘वॉकल फॉर लोकल’ ये आज घर-घर में गूंज रहा है. ऐसे में, अब यह सुनिश्चित करने का समय है, कि हमारे प्रोडक्ट्स विश्वस्तरीय हों. साथियों, हमें ‘वॉकल फॉर लोकल’ की भावना को बनाये रखना है, बचाए रखना है, और बढ़ाते ही रहना है. आप हर साल न्यू ईयर रिजोल्युशन लेते हैं, इस बार एक रिजोल्युशन अपने देश के लिए भी जरूर लेना है.