द एचडी न्यूज डेस्क : देश में पूरे जोर से किसान विरोधी आंदोलन चल रहा है. करीब पांच दिनों से दिल्ली में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों का आंदोलन चल रहा है. बता दें कि किसान बिल केंद्र सरकार से पास हो गया है. इसी को लेकर करीब हर राज्य के किसान सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

इसी को लेकर आज बिहार की राजधानी पटना में पटना विश्वविद्यालय के सामने छात्र राजद के नेता पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. पटना यूनिवर्सिटी के छात्र नेता मनीष यादव के द्वारा तमाम छात्र के साथ पटना यूनिवर्सिटी गेट के सामने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. किसान बिल को लेकर यह प्रदर्शन पटना यूनिवर्सिटी के छात्र के द्वारा किया गया. राजद छात्र नेता ने पीएम मोदी का पुतला दहन के साथ-साथ नारेबाजी भी की.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट