द एचडी न्यूज डेस्क : देश के आम बजट 2022-23 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी का ये संबोधन वर्चुअली हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि एक साल के बजट को एक घंटे में बोलना कठिन कार्य है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है. सात-आठ साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए थी. आज ये दो लाख 30 हजार करोड़ के आसपास की है.
वहीं बिहार बीजेपी कार्यालय में आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन संबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम को सुनने के लिए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री व विधायक नंदकिशोर यादव, मंत्री जीवेश मिश्रा, मंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी के पुराने साथी रामेश्वर प्रसाद चौरसिया सहित कई मंत्री, नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
आपको बता दें कि केंद्रीय बजट पेश होने के बाद आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑनलाइन माध्यम से देशभर में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच वर्चुअल तरीके से आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर वर्चुअल संबोधन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन को सुनने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल बिहार सरकार के कई मंत्री पार्टी के विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने संबोधन को सुना.
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि यह देश का बजट, देश के विकास के लिए है. हर क्षेत्र के लोगों के लिए इस बजट में जगह दी गई है. देश आने वाले सालों में विकास करें. इस सोच के साथ किस बजट को बनाया गया है. कांग्रेसी जो यह बात कह रहे हैं, यह बजट आम जनता के लिए नहीं है. कांग्रेस नेता बताए कि इस बजट के माध्यम से जो लोगों के लिए कार्य होगा, आखिर किसको फायदा होगा.
संजय जयसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि एक विधान पार्षद का जवाब हमारे पार्टी के विधान पार्षद देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बजट को सराहा है. इस बजट में किसी भी प्रदेश का जिक्र नहीं है. देश में डिजिटल क्षेत्र को बढ़ावा देने की कोशिश बजट के माध्यम से किया गया. देश का बजट यह क्रांतिकारी बजट है. मोटे अनाज और तिलहन को सस्ते दर पर उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई गई है.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर बजट जारी किया गया है. पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. स्वामी विवेकानंद के सपनों को पूरा करने वाला यह भविष्य का बजट है. देश को आगे बढ़ाने वाला यह अर्थव्यवस्था है. सिर्फ 14 उद्योग में 60 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना का बजट है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट