द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव सभाओं के लिए भाजपा ने व्यापक तैयारी की है. सभाओं के लिए बड़ा मैदान तो रखा ही गया है ताकि सामाजिक दूरी बनाई रखी जा सके. इसके साथ ही अन्य कई क्षेत्रों में भी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाने की भी तैयारी है, ताकि वहां पर लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुन सके. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य इकाई को निर्देश दिए हैं कि भीड़ से ज्यादा महत्वपूर्ण सामाजिक दूरी का पालन है और इसे सुनिश्चित किया जाए.
विधानसभा चुनाव प्रचार में विपक्षी राजद की रैलियों में जुट रहे लोगों की संख्या को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता अपने नेताओं की बड़ी रैलियां कराने की तैयारी में थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व का साफ निर्देश है कि किसी भी स्थिति में सामाजिक दूरी न टूटे. इसके जरिए अन्य दलों को भी संदेश दें कि कोरोना काल में चुनाव प्रक्रिया के साथ सुरक्षा चक्र भी बना रहना चाहिए.
भाजपा और सहयोगी दल जदयू के नेता वर्चुअल रैलियों के साथ जनसभाएं भी कर रहे हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ेगी. भाजपा से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार मैदान में उतर चुके हैं और अब 23 अक्तूबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं शुरू होने जा रही हैं. ऐसे में बड़ी रैलियों के साथ लोगों की भीड़ भी ज्यादा जुटेगी. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व में सभी व्यापक तैयारियां की हुई है, जिनमें सुरक्षा का एक अहम पहलू भी शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि उनको ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोग सुन सके. प्रधानमंत्री चुनाव अभियान में 12 रैलियां करेंगे. पार्टी की कोशिश है उन 12 रैलियों को राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के सामने लाया जा सके. इसके लिए प्रत्येक रैली के आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर बड़े मैदानों में एलईडी लगाई जा रहे हैं. पार्टी का मानना है इससे प्रधानमंत्री की एक रैली में जो लोग शामिल होंगे वह अन्य रैलियों की तुलना में ज्यादा होंगे.