नई दिल्ली : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी आज 15 राज्यों के सीएम और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बात करेंगे. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार के सीएम भी बैठक में शामिल होंगे. कोरोना को लेकर पीएम मोदी की तीन महीने के अंदर यह सातवीं बैठक होगी.
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर तीन बजे महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली समेत सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा करेंगे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के साथ चर्चा में आज छह मुख्यमंत्रियों को अपनी बात रखने का मौका दिया जा सकता है. वहीं जिन राज्यों को बोलने का मौका नहीं मिलेगा वे लिखित में अपनी बात देंगे. बैठक में अनलॉक-1 असर पर राज्यों का फीडबैक लिया जाएगा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में चर्चा के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. इस बार मन की बात कार्यक्रम 28 जून को होगा. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे अपने आइडिया और इनपुट भेजें.