द एचडी न्यूज डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानी जून में बिहार आएंगे. पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. दरअसल, जून में ही बिहार विधानसभा का शताब्दी समापन समारोह होने वाला है. इसमें शिरकत करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया और शामिल होने का आग्रह किया. हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ कि जून में किस तारीख को समापन समारोह होगा. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री जिस तारीख को समय देंगे, उस दिन कार्यक्रम आयोजित किया होगा.
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार की शाम नई दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने पीएम से पटना आकर शताब्दी समापन समारोह के मौके पर विधानसभा में स्मृति स्तंभ के उद्घाटन करने का आग्रह किया. जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया. बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह को लेकर विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री से जून में समय मांगा. इस पर पीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आने की तिथि की सूचना जल्द ही आपको दे दी जाएगी. इस मुलाकात की जानकारी विजय कुमार सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी है.
https://twitter.com/VijayKrSinhaBih/status/1524763171356962816?s=20&t=Alzr-ChLe8cDTixFigEm7Q
यह भी देखें : https://youtu.be/nQ8sAmcPjlc
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट