द एचडी न्यूज डेस्क : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच महीने यानी नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया. जिसके बाद पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भोजपूरी में ट्वीट किया. राशन के बारे में जानकारी दी कि किस तरह से केंद्र सरकार कोरोना संकट में गरीबों को मदद कर रही है. इस पर राबड़ी देवी ने पीएम मोदी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए भोजपुरी में ही लिखा कि गरीब लोगों के राउर भाषण ना राशन चाही.
राबड़ी ने ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, जून महीना में बिहार में मात्र 35.3 फीसदी वितरण भईल बा। अब रऊऽआ ई बताऽईं ऐऽसे ग़रीब के दू जून के रोटी मीऽली ? ग़रीब लोग के राऽउर भाषण ना राशन चाऽहीं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करने के बाद भोजपुरी में ट्वीट किया और लिखा कि ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोड़ों लोगन के फैदा होई. यानी इससे गरीब लोगों का सम्मान सुनिश्चित होगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाने से देश भर के करोड़ों लोगों को फायदा होगा.