द एचडी न्यूज डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री की इस बैठक को 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन के मद्देनज़र देखा जा रहा है. देशभर में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन है. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है.
पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर तीन बजे बात करेंगे. इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी के अलावा, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी मौजूद रहेंगे.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 25 मार्च से से 14 अप्रैल तक 21 दिन, 14 अप्रैल से तीन मई तक 19 दिन का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. तीन मई से लेकर 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. तीसरे चरण के दौरान देशभर को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया था. इस चरण में लोगों को कई तरह की छूट भी मिली हुई है. प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में आने वाले दिनों के लिए रणनीति बना सकते हैं.