द एचडी न्यूज डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर ब्लॉक के तेलिहर गांव से गरीब कल्याण योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं. इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद रहेंगे. कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों से अपने घर लौट चुके मजदूरों के लिए यह योजना शुरू की जा रही है. खास तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में मजदूरों की सबसे अधिक घर वापसी हुई.
बिहार में तो 30 लाख से भी अधिक मजदूर अपने गांवों को लौटे हैं. ऐसे में उनके लिए रोजगार की कमी का संकट खड़ा हो गया है. अब केंद्र सरकार ऐसे ही प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के अनुसार छह राज्यों के 116 जिले ऐसे हैं, जिनमें से हर जिले में कोरोना काल के दौरान शहरों से वापस होने वाले मजदूरों की संख्या 25,000 से ज्यादा हैं. इनमें बिहार के 32 जिले, जबकि उत्तर प्रदेश के 31 जिले शामिल हैं. तेलिहर गांव से इस अभियान की शुरुआत होने के समय खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष, डीडीसी रामनिरंजन सिंह के साथ-साथ कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चार जनवरी 2020 को बेलदौर के तेलिहर गांव पहुंचकर ‘जल-जीवन-हरियाली’ योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत उन्होंने 27 एकड़ में फैले बैंसी जलकर को विकसित करने सहित कुल 2300 करोड़ की योजानाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया था.