नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच देश में आर्थिक मोर्चे पर कई तरह की चुनौतियां हैं. केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सालाना कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
हाल ही में मोदी सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया गया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का कारोबारियों के साथ होने वाला ये पहला बड़ा संवाद है. ऐसे में उम्मीद है कि पीएम इस दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान के खाके को खींच सकते हैं.
बता दें कि बीते दिन ही मोदी कैबिनेट ने MSME सेक्टर की परिभाषा को बदला, इसके अलावा कारोबार को आसान बनाने, छोटे कारोबारियों को लोन देने, रोजगार बढ़ाने के लिए कई तरह के फैसले लिए.