नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संबोधन सुबह दस बजे होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है.

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9152 तक पहुंच गई है. अब तक 308 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं, जबकि 857 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं. रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में 24 घंटे 85 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई.

कैंसर हॉस्पिटल में तीन और पॉजिटिव
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना के तीन और मामले सामने आए हैं. एक मरीज, एक अटेंडेंट और एक सिक्योरिटी गार्ड में कोरोना की पुष्टि हुई है. इससे पहले हॉस्पिटल के 3 डॉक्टर और 22 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे. अब हास्पिटल में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हो गई है.
