द एचडी न्यूज डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर बाद दरभंगा, पटना और मुजफ्फपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के लिए सुरक्षा तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दे दिया गया. एसपीजी ने जनसभा स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए जवानों को तैनात कर दिया. पुलिस की टीम जिले की सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग में जुट गई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर जनसभा स्थल, आसपास के मकानों पर भी सशस्त्र पुलिस बल दूरबीन के साथ तैनात रहेंगे. पीएम के साथ ही आज राहुल गांधी की भी दो रैली है, राहुल वाल्मिकीनगर और दरभंगा में सभा को संबोधित करेंगे.
रैली टाइम टेबल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दोपहर करीब 12.35 बजे मोतीपुर चीनी मिल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम 45 मिनट तक सभा स्थल पर रहेंगे. 1.20 बजे पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है.

बिहार चुनाव को लेकर पीएम ने की ये अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के लिए वोटरों से खास अपील की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!

50 हजार लोग शामिल होंगे
मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम मोदी को सुनने के लिए मैदान में करीब 50 हजार लोग शामिल होंगे. बीजेपी ने इसको लेकर प्लान तैयार किया है.
दूसरा चुनावी दौरा
बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम का यह दूसरा चुनावी दौरा है. इसके पहले उन्होंने 23 अक्तूबर को पहले चरण के चुनाव के लिए डेहरी, गया व भागलपुर में तीन सभाओं को संबोधित किया था. डेहरी और भागलपुर की भी सभाओं में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. इसके बाद दूसरे चरण के चुनाव के लिए पीएम की ये तीन सभाएं होने जा रही हैं.