नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी को इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि संविधान में नागरिक कर्तव्य की बात कही गई है, उन्हें निभाना सभी का दायित्व है.
‘नागरिक कर्तव्य निभाना सभी का दायित्व’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एनसीसी के कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि यहां आकर हमेशा सुखद अनुभव होता है, हर किसी को गर्व होता है. पीएम मोदी ने कहा कि जिन देशों में समाज में अनुशासन होता है, वो देश हर क्षेत्र में परचम लहरा जाते हैं. सभी युवाओं को अपने साथ आसपास के लोगों को भी अनुशासन सिखाना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में जहां भी कोई महत्वपूर्ण काम होता है, वहां हमेशा एनसीसी के कैडेट्स पहुंचते हैं और संकट के वक्त भी मदद करने पहुंचते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान में नागरिक कर्तव्य की बात कही गई है, उन्हें निभाना सभी का दायित्व है. देश में एक वक्त नक्सलवाद बड़ी समस्या थी, लेकिन लोगों की जागरुकता के कारण नक्सलवाद की कमर टूट गई.
NCC को दी जा रही बड़ी जिम्मेदारी – PM
पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी की भूमिका का विस्तार किया जाएगा, सीमावर्ती-समुद्री किनारों की सुरक्षा से जुड़े नेटवर्क को सशक्त करने के लिए एनसीसी की भागीदारी को बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए एक लाख कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. सरकार की ओर से NCC कैडेट्स की ताकत को भी बढ़ाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अब छात्राएं भी कैडेट्स का हिस्सा बड़ी संख्या में बन रही हैं.