कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबेहार में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि दो साल पहले टीएमसी ने यहां रैली में अड़ंगा लगाया था, लेकिन अब कहीं टीएमसी नज़र नहीं आ रही है. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दो मई को बंगाल में जब बीजेपी की सरकार बन जाएगी, तब विकास के अभियान को तेज़ किया जाएगा. बंगाल में अब दीदी का जाना तय हो चुका है. पहले दो चरणों और आज के चरण में बीजेपी की लहर चल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि दीदी इन दिनों एक सवाल पूछ रही है, क्या बीजेपी भगवान है जो उसे जीत का पता चल गया है. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं. जनता ही भगवान का रूप है, उनसे पता लगता है कि हवा का रुख क्या है. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, आपका गुस्सा-व्यवहार और वाणी देखकर बच्चा भी बता सकता है कि टीएमसी चुनाव हार गई है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब ममता दीदी ने पोलिंग बूथ में खेला किया, तभी देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं. अब ममता दीदी वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात रही है, यानी टीएमसी यहां से साफ हो चुकी है. ममता बनर्जी को अपनी राजनीति करने के लिए बंगाल के बाहर जाना होगा.