द एचडी न्यूज डेस्क : देश में बढ़े कोरोना संकट के बीच आज से दो दिनों की केंद्र और राज्यों की अहम बैठक शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड, पंजाब और चंडीगढ़ समेत पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्रियों से संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से हुई हर एक मौत असहज करने वाली है. मोदी ने कहा कि भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया.
मोदी ने दावा किया कि कोरोना से बचाव के लिए भारत द्वारा उठाये गए कदमों की आज पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है. चर्चा में मोदी ने कहा कि आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है और आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का जीवन ज्यादा सुरक्षित तरीके से बच रहा है. हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम जितनी जल्दी कोरोना को रोक पाएंगे देश की अर्थव्यवस्था उतनी ही जल्दी पटरी पर आएगी.
देश में कोरोना के मरीज बेकाबू होते जा रहे हैं. भारत में मरीजों का आंकड़ा लगभग साढ़े तीन लाख के करीब है लेकिन अपने संबोधन में मोदी ने देश को यह नहीं बताया कि हालात को काबू करने के लिए सरकार क्या कदम उठाने जा रही है. संबोधन में मोदी महामारी पर कम और अर्थव्यवस्था को लेकर ज्यादा चिंतित दिखे.