नई दिल्ली : बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं आने वालों सांसदों को फटकार लगाई. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आगामी पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर जीत का भी मंत्र दिया.
संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद कहा कि पीएम मोदी ने आज की बैठक में संसद खेल स्पर्धा, तंदरुस्त बाल स्पर्धा और सूर्यानमस्कार स्पर्धा आयोजन करने के लिए आवाहन दिया है. इसके साथ ही जिन्हें पद्म अवार्ड मिला है, उनके साथ एक लाइव कार्यक्रम करने का आवाहन भी दिया है.