नई दिल्ली : एक साल से भी अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत की खबर आई है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के पहले दिन यानी आज एक जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री किसान योजना की अगली किश्त जारी कर दी है. इस योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. वहीं इस योजना से उत्तर प्रदेश के दो करोड़ तीस लाख से अधिक किसानों को भी इसका सीधा फायेदा मिलेगा.
इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी. इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि कि नव वर्ष, 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा. दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इसके तहत 20 हजार करोड़ रुपए की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा. गौरतलब है कि इस योजना के तहत 9वीं किश्त पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को भेजी गई थी. इस योजना के तहत सरकार किसानों को अब तक उनके खाते में 1.58 लाख करोड़ रुपए भेज चुकी है.
उत्तर प्रदेश के इतने किसानों को होगा फायदा
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 10.07 करोड़ परिवार खेती पर निर्भर हैं. यह संख्या देश के कुल परिवारों का 48 फीसदी है. देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी 14 फीसदी से ज्यादा है. वहीं नाबार्ड के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में किसानों की संख्या दो करोड़ तीस लाख से अधिक है. इस योजन के तहत प्रदेश के किसानों में लगभग तीन हज़ार नौ सौ करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ का सबसे अधिक फायेदा उत्तर प्रदेश के किसानों को मिलने की उम्मीद है. वहां इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.
आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत सरकार ने साल 2019 में की गई थी. इसमें किसानों को साल में छह हजार रुपए, तीन किश्तों में किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है. यह राशि किसानों को खेती में मदद करने के लिए दी जाती है. केंद्र सरकार ने यह बड़ा कदम इसलिए उठाया है, ताकि किसान कर्जमुक्त हो सकें.
‘किसान सम्मान निधि योजना’ में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम
- पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा.
- यहां ‘Beneficiary List’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
- नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरें.
- इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको पूरी लाभार्थियों की लिस्ट मिल जाएगी.
‘किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत किश्त का स्टेटस ऐसे करें चेक
1. भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज के दायीं ओर मौजूद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें.
3. वहां लाभार्थी की स्थिति विकल्प चुनें और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
4. यहां आधार कार्ड नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें.
5. अंत में आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति आ जाएगी.