नई दिल्ली : देश आज संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर को याद कर रहा है. आज बाबा साहेब की 64वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सीएम नीतीश कुमार और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित सभी पार्टियों के बड़े के साथ-साथ छोटे नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आज बाबा साहेब आंबेडकर की 64वीं पुण्यतिथि है. बाबा साहेब के समर्थक इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में याद करते हैं. बाबा साहेब भारत के पहले कानून मंत्री रहे हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा साहेब को याद करते हुए ट्वीट किया कि आज, हम सभी देशवासी, उनके द्वारा सुझाए गए संविधान-सम्मत रास्तों पर चलते हुए, आर्थिक और सामाजिक न्याय, अवसर की समता तथा बंधुता के आदर्शों को साकार करने का संकल्प लें. हमारे संविधान के प्रमुख शिल्पी, देश की वित्त व विधि-व्यवस्था तथा समग्र विकास को दिशा देने वाले, समता और न्याय पर आधारित समाज व शासन प्रणाली के लिए आजीवन संघर्षरत रहे महान राष्ट्र-निर्माता बाबासाहब बी आर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी पुण्य-स्मृति को सादर नमन.

वहीं उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे संविधान के शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर नमन! सामाजिक-आर्थिक रूप से समावेशी लोकतंत्र का जो सपना उन्होंने देखा था, उसे साकार करना हम सबका कर्त्तव्य है.
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने रविवार को राजभवन में भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं राजभवन कर्मियों ने भी डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धा निवेदित की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैं महान बाबा साहेब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस के दिन याद कर रहा हूं. उनके विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को मजबूती प्रदान करते हैं. उन्होंने हमारे देश के लिए जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए समर्पित हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनका जीवन और विचार हम सभी के लिए प्रेरणा है. सबका साथ और सबका विकास का भाव उनके विचारों प्रेरित और प्रभावित है. बाबासाहेब का योगदान यह देश कभी नहीं भूलेगा.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज हम देश के निर्माण में डॉ. आम्बेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं. भारत को हर तरह के भेदभाव से मुक्त करने की दिशा में काम करना ही बाबा साहेब को एक मात्र सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर नमन. उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है. आज, हम संविधान पढ़ने, समझने व आत्मसात करने का संकल्प दोहराएं. यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बाबा साहेब को याद किया. ट्वीट कर लिखा कि महान समाज सुधारक, कानूनविद, संविधान निर्माता, करोड़ों वंचितो के मुक्तिदाता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
