कोलकाता : आज बंगाल में वार-पलटवार का दिन है. चुनाव तारीखों के एलान के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी की बंगाल में दूसरी रैली है. वहीं ममता बनर्जी भी बंगाल में तीन रैलियां संबोधित करेंगी.
थोड़ी देर में पीएम मोदी की बंगाल में रैली
थोड़ी देर में बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी का भाषण शुरू होने वाला है. ये रैली पहले 20 मार्च को होनी थी, लेकिन अब इसे दो दिन पहले आयोजित किया जा रहा है. पहले चरण के चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाए रखने के मकसद से पीएम के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है. पहले चरण की 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे.
बंगाल में रैली से पहले पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे पश्चिम बंगाल में अपने भाइयों और बहनों के बीच उपस्थित होने का अवसर मिलेगा. मैं पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करूंगा. पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा जागृत हो गई है.
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी का कार्यक्रम
आज शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करेंगे. यहां लोगों से जनसंपर्क करेंगे और गोकुल नगर में किसान के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे. सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक सोनाचूड़ा में लोगों से बात जनसंपर्क करेंगे. 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक- कालीचरणपुर में जनसंपर्क करेंगे. दोपहर 12.30 बजे के बाद एक किसान परिवार के साथ उनके घर पर दोपहर का खाना खाएंगे. दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक आमगेछिया में जनसंपर्क. 5 से 6 कांटाबेरिया में स्ट्रीट कॉर्नर.
बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष को नहीं मिलेगा टिकट
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में मेरा नाम नहीं होगा. बीजेपी ने निर्णय लिया है कि पार्टी अध्यक्ष होने के नाते पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करने का जिम्मा मेरे नेतृत्व में होगा और इसी के अनुसार मैं भी काम कर रहा हूं.
BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास क्रूड बम से हमला
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नॉर्थ 24 परगना में अलग-अलग जगहों पर क्रूड बम से हमले होने की खबर आई है. इन हमलों में तीन लोग घायल हो गए. बड़ी बात यह है कि जहां सिलसिलेवार बम धमाके किए गए, वहीं बीजेपी सासंद अर्जुन सिंह का घर है. घायल लोगों में एक बच्चा, एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं.
बीजेपी ने बंगाल चुनाव के तीसरे चरण के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा की
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चार उम्मीदवारों के नामों की बुधवार को घोषणा कर दी. जिसमें अभिनेत्री पापिया अधिकारी को भी जगह मिली है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पूर्व कांग्रेस नेता अनुपम घोष को हावड़ा की जगतबल्लवपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. घोष कुछ साल पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.